नियम व शर्ते - (क) उपरोक्त विवरण मेरी जानकारी में सही है । (ख) मै सशपथ बयान करता हूँ/करती हूँ कि मैं किसी भी आपराधिक, आर्थिक तथा सामाजिक अपराधों में कभी सम्मिलित नही रहूँगा /रहूंगी मैं कभी भी किसी अपराध में दण्डित नही हुआ हूँ/हुई हूं। मेरी समाज में कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार एवं निष्ठावान सामाजिक सेवक के रूप में छवि है मानवधिकार संरक्षण और सामाजिक सेवा मेरे जीवन का मुख्य लक्ष्य है। (ग) मैं संगठन में दिये सदस्यता शुल्क को कभी वापस या समायोजित करने की प्रार्थना नही करूंगा / करूंगी न ही कभी संगठन के प्रति अनुचित या अवैध कार्य के लिए संगठन द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही किये जाने पर सदस्यता शुल्क की वापसी की मांग नही करूंगा / करूंगी। (घ) मैं संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को यदि समय पर पूरा नही करता हूँ/करती हूं तो मेरा मनोनयन संगठन निरस्त करता है तो मै इसे सहर्ष स्वीकार करूंगा / करूंगी। (ड़) मैं सिर्फ मानवाधिकार संरक्षण संगठन में ही पदाशीन हूं और किसी अन्यत्र मानवाधिकार के संगठन में नहीं जुड़ा हूं यदि किसी अन्यत्र मानवधिकार संगठन में जुड़ा हुआ या मानवाधिकार संरक्षण संगठन की विरोधी गतिविधि में पाया जाता हूं तो मुझे मेरे ऊपर संगठन निष्कासन या कोई भी विधिक कार्यवाही कर सकता है उसके लिए मैं स्वयं जिम्मेदार रहूंगा/रहूंगी। मैं वचन देता हूँ / देती हूं कि हमेशा संगठन के उद्देशों के लिए एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य करूंगा / करूंगी। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष उच्चपदाधिकारियों के मार्गदर्शन, दिशा निर्देशों का पालन करूंगा / करूंगी। मानव उत्थान के लिए सदैव प्रयत्न शील रहूंगा/रहूंगी। संगठन के उद्देश्यों एवं उसकी नियमावली पदाधिकारियों के निर्देशो का विरोध करने पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष या राष्ट्रीय महासचिव की चेतावनी T&C dai